उक्कापाँती
Angika - उक्कापाँती, हुक्कापाँती, सनसनाठी
Hindi - उल्कापंक्ति । सन के डंठलौं की बनी लुकाठी, जिसमें आग लगाकर दिवाली (सुखरात) की रात में दरिद्रा को घर से बाहर निकालने का स्वाँग किया जाता है । गोसांईं घर में रखे दीये से उक्कापाँती जलाकर पूरे घर के दीये से लगाते और पटक-पटक कर बुझाते लोग गाते चलते हैं - सनसनाठी-हुक्कापाँती, लछमी घोर दरिद्दर बाहर । उस तरह से मुख्य द्वार से बाहर निकल कर डग्घर पर जाकर सारे लोग उक्कापाँती को एक जगह पर जमा कर देते हैं और उसे बारी-बारी से लाँघ-लाँग कर छड़पते हैं ।
English -
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.